मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में सबसे तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, CMHO की ईटीवी भारत से खास बातचीत

भारत कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहा है. कई वैज्ञानिक इस वायरस की वैक्सीन बनाने में लगे हैं. वहीं अन्य जिलों की तुलना में छतरपुर जिले में मरीजों की तादाद में तेजी से कमी आई है. जिले में मरीजों के इलाज और आंकड़ों में कमी को लेकर CMHO ने जरूरी जानकारी दी है.

Exclusive interview of CMHO
CMHO का Exclusive इंटरव्यू

By

Published : Jun 29, 2020, 9:19 PM IST

छतरपुर ।देश के तमाम स्वास्थ्य संगठन से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन और कई देशों के वैज्ञानिक इस बीमारी का इलाज खोजने में लगे हुए हैं. जिले से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है, जो बेहद सकारात्मक है. जिले में 94.6 फीसदी मरीज मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जो शायद पूरे भारत में कहीं पर भी नहीं है. कोरोना काल में जिले में ठीक होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बेहद आश्चर्यजनक हैं.

CMHO का Exclusive इंटरव्यू

अब तक जिले में कुल 56 मरीज थे, जिनमें से 53 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और तीन मरीजों का इलाज चल रहा है. जिले के CMHO विजय पथोरिया का कहना है स्वास्थ्य अमला अब तक इस बीमारी को रोकने में कामयाब रहा है. उनका कहना है कि जब मरीज स्वस्थ होता है, तो उससे डॉक्टरों को हौसला तो मिलता ही है, साथ ही वरिष्ठ अधिकारी भी हमें प्रोत्साहित करते हैं.

क्या कहते हैं आकड़ें

अगर आंकड़ों की बात की जाए तो जिले में अब तक कुल 2 लाख 63 हजार 849 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है. 120 लोग जो विदेशों से आए थे उनकी जांच की गई. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की तादाद 2607 है, वहीं कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 56 थी, जिनमें से 53 लोग ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. कोरोना जांच के लिए 1852 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 1626 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 48 भेजे गए सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं.

वहीं 122 सैंपल की जांच आना अभी बाकी है. CMHO का कहना है कि वे इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण हैं, उन्हें जल्द से जल्द ट्रैस कर लिया जाए, जैसे ही मरीज ट्रैस होते हैं, उनका इलाज शुरू कर दिया जाता है. आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. साथ ही डॉक्टर समय-समय पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details