छतरपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी बीच छतरपुर में एक मरीज मिला है. नौगांव के वार्ड नंबर 18 बजरंग कॉलोनी के निवासी एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक 4 दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था. युवक की सैंपलिंग दिल्ली में 7 मई को की गई थी, जिसके बाद से युवक वहां से भाग आया था.
छतरपुर में कोरोना वायरस की दस्तक, दिल्ली से लौटे युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - Chhatarpur News
छतरपुर में कोरोना ने दस्तक दी है. नौगांव की बजरंग कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक 4 दिन पहले ही दिल्ली से आया था.
युवक को रविवार को ही रिपोर्ट उसके मोबाइल पर मिल गई थी. जिसके बाद उसने मंगलवार को स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. स्थानीय प्रशासन में एसडीएम बीवी गंगेले, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, एसडीओपी श्रीनाथ बघेल, पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ बजरंग कॉलोनी पहुंचे.
जहां पर युवकी की रिपोर्ट का परीक्षण किया गया और उसके बाद युवक को प्रोटोकॉल के तहत जिला के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया. उसके परिवार के चार सदस्यों के सैंपल लेकर उन्हें भी होम क्वारेंटाइन किया गया है और पूरे बजरंग कॉलोनी एरिया को सील कर दिया गया है.