बिजावर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. जिला कलेक्टर के जारी निर्देश के बाद बिजावर में पूरी तरह से लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. बिना किसी काम के बाहर निकलने वाले कई लोगों के पुलिस ने वाहन जब्त कर उन पर कार्रवाई की है.
कोरोना कहर: लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर पुलिस ने कई वाहन किये जब्त - छतरपुर न्यूज
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के जिला कलेक्टर के जारी निर्देश के बाद बिजावर में पूरी तरह से लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. बिना किसी काम के बाहर निकलने वाले कई लोगों के पुलिस ने वाहन जब्त कर उन पर कार्रवाई की है.
कोरोना कहर
बता दें कि शनिवार को एसडीएम, एसडीओपी,नायब तहसीलदार,थाना प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. लिहाजा अब प्रशासन द्वारा उठक-बैठक, लाठी डंडों से पिटाई के अलावा वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. ताकि लोग सड़कों पर न निकलें और लॉकडाउन का पालन करें.