मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर जिले में कोरोना के मरीज हो रहे ठीक, चेहरों पर दिखी खुशी - Civil Surgeon R S Tripathi

देशभर में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. वही छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ठीक हो रहे हैं. जिससे जिले के डॉक्टर बेहद खुश हैं. अब तक 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं.

Corona infected patients recovering rapidly in Chhatarpur district
छतरपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे ठीक

By

Published : Jun 12, 2020, 4:58 AM IST

छतरपुर। देशभर में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ठीक हो रहे हैं. जिससे जिले के डॉक्टर बेहद खुश हैं. अब तक 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में कुल 32 कोरोनावायरस के मरीज मिले थे. जिनमें से अब केवल 7 पॉजिटव मरीज बचे हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दरअसल, छतरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार तेजी से ठीक हो रहे हैं और इस बात से जिले के अस्पताल में तैनात डॉक्टर बेहद खुश हैं. सिविल सर्जन आर एस त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर रवाना हो चुके हैं. जिले में कुल 32 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिनमें से केवल 7 मरीज कोरोनावायरस बचे हैं और इन मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, उम्मीद है कि ये मरीज भी जल्द ठीक होकर अपने घर वापस लौटेंगे.

सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी का कहना है कि जिला अस्पताल के डॉक्टर लगातार आइसोलेशन वार्ड में अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं. यही वजह है कि लोग लगातार ठीक हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सात महिलाएं जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 4 मरीज कोविड-19 टीम की देख रेख में हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने से जिले के लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details