छतरपुर। देश में बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर जहां एक ओर सरकार जनता से गाइडलाइन का पालन करने की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर बड़ा मलहरा से बीजेपी विधायक एवं प्रदेश राज्य आपूर्ति निगम के अध्य्क्ष प्रद्युम्न सिंह लोधी का जन्मदिन सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मनाकर कोरोना गाइडलाइन का मजाक उड़ाया गया.
जिले में कोरोना के हाल
प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में छतरपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या वर्तमान में 444 है. जिसमें छतरपुर एसपी के अलावा एक डीएसपी भी शामिल हैं. ऐसे में इस तरह जन्मदिन के आयोजन में सैकड़ों लोगों का शामिल होना कोरोना गाइड लाइन का न सिर्फ मजाक उड़ाना है बल्कि जिला प्रशासन को भी चुनौती देना है.