छतरपुर। रेत के अवैध परिवहन को लेकर खजुराहो में कांग्रेस के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. जिसमें करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलाके के कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ भी किया है. इस मामले में पुलिस ने करीब 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कांग्रेस के दो पक्षों में गैंगवार, रेत के अवैध परिवहन को लेकर हुआ विवाद - Chhatarpur news
खजुराहो में रेत के अवैध परिवहन को लेकर कांग्रेस के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. इस दौरान करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. पुलिस ने इस मामले में 10 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है.
एसडीएम के बंगले से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पावर हाउस चौराहे के पास दोनों पक्षों के लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी मौके से फरार हो गए. बाद में पुलिस ने मौके से 2 रेत से भरे ट्रक भी जब्त किये हैं.
पुलिस के हाथ में गैंगवार का सीसीटीवी फुटेज भी लगा है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक एक पक्ष में पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुंदेला के बेटे सिद्धार्थ बुंदेला शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष के लोग राजनगर से कांग्रेस विधायक नातीराजा के समर्थक बताए जा रहे हैं. खजुराहो में बीच रोड पर गैंगवार होने से पूरी रात इलाके में दहशत का माहौल बना रहा.