छतरपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. छतरपुर में भी ये इस महामारी के चलते खतरा बना हुआ है. बीते दिनों मऊ सहानिया गांव में कोरोना का एक मरीज मिला था. जिसके बाद गांव को प्रशासन ने कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया था. वहीं प्रशासन की टीम भी एहतियात बरतते हुए सैनेटाइजेशन का लगातार कार्य कर रही है. इसी कड़ी में गांव में सैनेटाइजिंग के साथ लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
छतरपुर: कंटेनमेंट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कीनिंग का काम जारी - thermal screening and sanitizing in chhatarpur
छतरपुर जिले के कंटेंटमेंट क्षेत्र में लगाता प्रशासन सैनेटाइजिंग और थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य कर रहा है. वहीं मऊ सहानिया में भी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से ही प्रशासन सक्रीय है. पढ़िए पूरी खबर...
मऊ सहानिया गांव में 13 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसके बाद प्रशासन गंभीरता दिखाते हुए उक्त एरिया को कंटेनमेंट घोषित कर दिया था. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग अपनी नजर बनाए हुए है और लगातार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा है. साथ ही एरिया की सभी चीजों को सैनेटाइज किया जा रहा है. जिससे की कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. बीते कई दिनों से लगातार इस एरिया में लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. फिलहाल इलाके के किसी भी व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं.