मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सबूत देखने के बाद सड़क निर्माण के लिए राजी हुए सिजई गांव के लोग, काम शुरू

छतरपुर जिले के सिजई गांव में बन रही सीसी रोड का काम कराने के लिए ग्रामीण तैयार हो गए हैं. विरोध और शिकायत के बाद जनपद पंचायत सीईओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने रोड को खोदकर उसकी क्वालिटी को प्रमाणित किया. इसके बाद ही ग्रामीण संतुष्ट हुए और निर्माण कार्य शुरू हो सका. पढ़िए पूरी खबर....

Construction of road in Sijai village started after investigation in chhatarpur
जांच के बाद शुरु हुआ सिजई गांव में सड़क का निर्माण

By

Published : Jul 18, 2020, 2:57 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 3:03 AM IST

छतरपुर।जिले के लवकुशनगर जनपद पंचायत क्षेत्र के सिजई गांव में 250 मीटर सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है. जिसका ग्रामीण बीते एक सप्ताह से विरोध कर रहे थे. इस मामले की शिकायत के बाद गुरुवार को जनपद सीईओ एसके मिश्रा जनपद टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों के सामने निर्माणाधीन सीसी रोड को खुदवाकर मसाले की मात्रा सहायकयंत्री एवं उपयंत्री से स्टीमेट बताने को कहा. टीम द्वारा दिए गए प्रमाण के बाद ग्रामीण संतुष्ट हुए, इसके बाद का सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू हो सका.

ग्रामीण इस बात से भी नाराज थे कि सरकारी कागजों में इस रोड के निर्माण का काम ग्राम पंचायत द्वारा किया जाना था, लेकिन पंचायत किसी प्राइवेट व्यक्ति से निर्माण काम कराया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों की शिकायत ये भी थी कि निर्माण एजेंसी द्वारा घटिया क्वालिटी का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जनपद कार्यालय आकर जनपद सीईओ से भी की थी. इसी के चलते आज जनपद पंचायत की टीम गांव पहुंची.

सिजई गांव में यह सीसी रोड प्रधानमंत्री सड़क तक डाली जानी प्रस्तावित थी, जो कि ढाई सौ मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है. जिसकी लागत 6 लाख रुपये है, लेकिन सड़क निर्माण स्टीमेट के तहत न होने के कारण ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे.

Last Updated : Jul 18, 2020, 3:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details