मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल तक किया रेप, एसपी ने किया सस्पेंड - SP सचिन शर्मा

एक शादीशुदा कांस्टेबल ने एक महिला को शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म किया. महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की, जिसके बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है.

Girl raped for three years
युवती से तीन साल तक रेप

By

Published : Aug 1, 2020, 9:12 PM IST

छतरपुर । जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पुलिस लाइन थाने में पदस्थ कांस्टेबल जवाहर अहिरवार के खिलाफ 376 का मामला दर्ज करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है. तीन दिन पहले एसपी कार्यालय में एक पीड़ित महिला ने थाना पुलिस लाइन में पदस्थ एक सिपाही पर दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

युवती से तीन साल तक रेप

पीड़िता ने अपने आवेदन में इस बात का जिक्र किया था, कि आरोपी कांस्टेबल ने उसे शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म करता रहा और उसे बिना शादी के प्रेग्नेंट कर दिया. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद महिला ने जब कांस्टेबल से शादी के लिए कहा तो वह महिला को जान से मारने की धमकी देने लगा. बता दे कि कांस्टेबल पहले से शादीशुदा है.

इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद SP सचिन शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ 376 का मामला दर्ज करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया. CSP उमेश शुक्ला ने बताया है कि, सिपाही पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details