मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के सामने कांग्रेसियों ने किया हंगामा - मध्यप्रदेश न्यूज

छतरपुर में युवक कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के सामने जमकर हंगामा किया. इस बीच स्थानीय प्रशासन और पुलिस युवा कांग्रेसियों को अधिकारियों और विधायकों के पास जाने से रोक रही थी, जिस वजह से दोनों में झड़प भी हो गई.

Congressmen created uproar
हंगामा करते कांग्रेसी

By

Published : Feb 1, 2020, 3:38 AM IST

छतरपुर। जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर जिला योजना समिति की बैठक लेने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे, इस दौरान युवक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे और प्रभारी मंत्री के सामने ही जमकर हंगामा कर दिया. युवक कांग्रेसियों का आरोप है कि जिले के अधिकारी तानाशाही कर रहे हैं, इससे आम आदमी के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी असंतुष्ट हैं.

कांग्रेसियों ने किया हंगामा


जिले में लगातार अधिकारियों के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, इससे कहीं ना कहीं अब मंत्री को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. योजना समिति की बैठक में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर से मिलना था, लेकिन जिले के विधायकों और पदाधिकारियों के कारण उन्हें योजना समिति की बैठक में नहीं जाने दिया.


युवक कांग्रेस का कहना है कि प्रभारी मंत्री से मिलकर जिले के कार्यकर्ताओं को बताना था कि अपनी परेशानी मंत्रियों तक पहुंचना चाहिए जो कि नहीं पहुंच पाती हैं.
जिले में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने किसी मंत्री के सामने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हो, युवा कांग्रेस मंत्रियों एवं विधायकों की कार्यशैली से भी नाराज दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details