छतरपुर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विश्व अंगदान दिवस पर ट्वीट कर सभी से अंगदान करने की अपील की थी, जिसके बाद छतरपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता अभिलेख खरे ने मरणोपरांत अपने अंगदान करने की घोषणा की है. अभिलेख खरे ने सीएम के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अंगदान करने की बात कही है.
CM कमलनाथ की अपील पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने की अंगदान करने की घोषणा
जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता ने मरणोपरांत अपने अंगदान करने की घोषणा की है. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ की अपील के बाद यह घोषणा की है.
बता दें कि अभिलेख खरे युवक कांग्रेस में प्रदेश सचिव हैं और छतरपुर जिले के प्रवक्ता भी हैं. उनका कहना है कि प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने जब अंगदान करने के लिए ट्विटर पर अपील की, तो उन्हें लगा कि उनकी बात में न सिर्फ सच्चाई है बल्कि अगर हम मरने के बाद किसी के काम आ जाएं, तो उससे अच्छा और क्या हो सकता है. इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने पिता और पत्नी से सलाह ली और अपने अंगदान करने की घोषणा कर दी.
अभिलेख खरे के अंगदान की घोषणा के बाद से ही लोग उनके फैसले की तारीफ कर रहे हैं. अभिलेख का कहना है कि उनकी तरह अगर अन्य लोग भी इसी तरह से अपने अंगदान करने की घोषणा कर दें, तो आने वाले समय में बहुत सारे लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकता है, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.