मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन - राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जिले में अल्पसंख्यक कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस के सभी संगठनों ने मिलकर लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Protest
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 29, 2020, 4:03 PM IST

छतरपुर । जिले में अल्पसंख्यक कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस के सभी संगठनों ने मिलकर लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने SDM को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने बढ़ते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का अनुरोध किया है.

कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में अंतर है. देश में पेट्रोल-डीजल के दाम मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा हैं. कांग्रेसी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए वाहन को पैदल ही शहर के डाक खाने तक लेकर गए.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, जबकि आधे से ज्यादा कार्यकर्ताओं मास्क भी नहीं लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details