छतरपुर। एक तरफ जहां कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में राजनीतिक उठा-पटक थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच राजनगर विधायक विक्रम सिंह नातीराजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गोविंद सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. विधायक विक्रम सिंह नातीराजा ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जाना था, उस समय वो तख्तापलट करने में लगे थे.
ये है मांग
अब कांग्रेस 'जागो श्रमिक जागो' के तहत एक आंदोलन कर रही है. जिसमें धमना और सूरजपुरा ग्राम पंचायत पहुंचे हर एक प्रवासी मजदूर परिवार को प्रति माह 10 हजार रुपये देने की सरकार से मांग की जा रही है. उन्होंने मजदूरों को प्रत्येक माह राशन, स्वास्थ्य सेवाएं और गांव में ही मजदूरी उपलब्ध कराने की मांग की है.
शिवराज सिंह चौहान पर लगाया गंभीर आरोप
विधायक विक्रम सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि इस वैश्विक बीमारी को रोकने की बजाय प्रदेश में तख्तापलट करने में जुटे थे, जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.