मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात - Congress leader Indra Pratap Singh Parmar shot dead

छतरपुर में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को दो अज्ञात बाइक सवारों ने अंजाम दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Congress block president shot dead
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 17, 2021, 2:22 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 6:04 AM IST

छतरपुर। दो अज्ञात बाइक सवारों ने कांग्रेस के एक नेता इंद्र प्रताप सिंह परमार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसमें से एक गोली कांग्रेस नेता के सीने में जा लगी. वारदात की पूरी घटना पास के होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के तुरंत बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कौन हैं मृतक इंद्र प्रताप सिंह परमार

मृतक इंद्र प्रताप सिंह परमार कांग्रेस के घुवारा ब्लॉक के अध्यक्ष थे और लंबे समय से कांग्रेस पार्टी सक्रिय रहते हुए काम कर रहे थे. इससे पहले इंद्र प्रताप सिंह परमार के बड़े भाई की भी हत्या की गई थी. मृतक इंद्र प्रताप सिंह छतरपुर कांग्रेस के कद्दावर नेता थे और हमेशा से ही कांग्रेस समर्थित रहे है.

कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

अज्ञात बाइक सावरों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता इंद्र प्रताप सिंह परमार बड़ामलहरा के पास ही किसी होटल के पास खड़े हुए थे. तभी दो अज्ञात बाइक सवार आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली मृतक के सीने में जा लगी. गंभीर हालत में मृतक को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना CCTV में हुई कैद

हत्या की वारदात पास ही होटल के CCTV में कैद हो गई. जिसमें दो अज्ञात आरोपी हमला करते हुए और मौके से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपियों ने 5 राउंड फायरिंग की और दोनों हमलावरों ने हेलमेट लगा रखा था, साथ गाड़ी में कोई नम्बर प्लेट नहीं थी.
कमलनाथ का ट्वीट
कमलनाथ ने उठाया एंड ऑर्डर पर सवाल

कांग्रेस नेता की हत्या के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस आक्रामक हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, एमपी कांग्रेस, विधायक, कई पूर्व मंत्रियों ने घटना में ट्वीट करते हुए मृतक और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर जमकर हमला बोला है. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी मृतक एवं उसके परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं और मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कठोर कार्रवाई की जाए.

गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

गोली लगने के बाद गंभीर हालत में इंद्र प्रताप सिंह के परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने अधिक खून बह जाने की वजह से उन्हें मृत घोषित कर दिया. तभी गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ करना शुरू कर दी. आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में जब वह उन्हें लाए थे तो वह जिंदा थे और यदि डॉक्टर जल्द से जल्द उसका इलाज शुरू करते, तो शायद वह बच जाते.

Last Updated : Mar 17, 2021, 6:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details