छतरपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने 28 में से 27 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं काफी कशमकश के बाद छतरपुर के बड़ा मलहरा से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में कथाव वाचक राम सिया भारती को मैदान में उतारा है. राम सिया भारती का नाम आते ही कांग्रेस में अंर्तकलह की स्थिति बन गई है. पार्टी में अंर्तकलह और चुनावी रणनीति को लेकर प्रत्याशी राम सिया भारती ने ईटीवी भारत से बात की.
ईटीवी भारत से राम सिया भारती ने तमाम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बड़ा मलहरा विधानसभा में एक टिकाऊ प्रत्याशी की जरूरत है, यही वजह है कि कांग्रेस आलाकमान ने मुझे यहां से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं पार्टी में नाराजगी पर राम सिया भारती ने कहा कि सभी लोग हमारे अपने हैं. अपनों में थोड़ी बहुत नाराजगी चलती है. हम सभी को मना लेंगे और एक बड़ी जीत दर्ज करेंगे.
टिकाऊ प्रत्याशी की जरूरत