मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह ने किया मतदान, बीजेपी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - LOK SABHA ELECTION

कांग्रेस से महिला प्रत्याशी कविता सिंह ने मतदान केंद्र क्रमांक 118 में पहुंचकर मतदान किया. साथ ही बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.

कविता सिंह ने मतदान

By

Published : May 6, 2019, 12:27 PM IST

छतरपुर। खजुराहो की कांग्रेस से महिला प्रत्याशी कविता सिंह ने मतदान केंद्र क्रमांक 118 में पहुंचकर मतदान किया. वोट करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आई. साथ ही बीजेपी पर निशाना भी साधा. उनका कहना है कि बीजेपी के शासनकाल में खजुराहो की हालत बेहद खराब हो गया है. कविता सिंह का कहना है कि खजुराहो में पर्यटन लगभग खत्म हो गया है. यहां पर चलने वाली फाइट भी लगभग बंद कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जनता अगर उन्हें चुनकर संसद भेजती है तो निश्चित तौर पर खजुराहो के विकास में तेजी लाएगी.

कविता सिंह ने डाला वोट

साथ ही उनका कहना है कि सांसद बनने पर वह बुंदेलखंड में पानी की समस्या को लेकर कहा कि जिला में नदियों का जाल बिछाकर आने पानी की समस्या को दूर करेंगी. ताकि आने वाली पीढ़ी को पानी के लिए परेशान नहीं होने पड़ेगा.

कविता सिंह ने मतदान

साथ ही छोटे छोटे लघु उद्योगों की स्थापित करने की बात कही है. ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सकें. उनका कहना है कि बीजेपी ने खजुराहो क्षेत्र की जनता के साथ छलावा किया है और अब वक्त आ गया है कि जब जनता उन्हें का मुंहतोड़ जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details