छतरपुर। बीजेपी अपनी 102 वर्षीय महिला कार्यकर्ता हरबी बाई को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. चाय बनाकर बेचने वाली बीजेपी कार्यकर्ता हरबी बाई को लेकर कांग्रेस नेत्री कविता सिंह ने सीधे पीएम मोदी को लेकर सवाल दागा है. इस मुद्दे पर सियासत भी लाजमी है, क्योंकि पीएम मोदी ने पिछले चुनाव के दौरान खुद एक चाय वाले की छवि बनाई थी.
MP: 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आई बीजेपी, 'चाय है मुद्दा' हरबी बाई 102 साल की बुजुर्ग महिला है. लोगों के मुताबिक उन्होंने सक्रियता से बीजेपी के लिए कई वर्षों तक काम भी किया. बीजेपी में हरबी बाई की सक्रियता इतनी थी कि वो पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ एक बार उत्तरप्रदेश यात्रा पर भी गई थी.
अब उम्र के इस पढ़ाव पर हरबी बाई को भी इस बात का मलाल है कि बीजेपी के किसी नेता ने उनका हाल तक नहीं जाना, न ही किसी नेता ने उनसे मिलने की कोशिश की. बता दें कि बीजेपी की बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता हरबी बाई खजुराहो में मतंगेश्वर मंदिर के पास में ही बरगद पेड़ के नीचे एक चाय की दुकान लगा कर अपना भरण पोषण करती है.
कांग्रेस नेत्री ने भी इसे मौके को जाने नहीं दिया, उन्होंने सीधे पीएम मोदी और बीजेपी पर ही कई सवाल खड़े कर दिए. उनके मुताबिक बीजेपी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को भूल चुकी है. बल्कि कांग्रेस ने बीजेपी की बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता को वक्त पर सम्मान दिया और उन्हें धरोहर की तरह संजोकर भी रखा है.
कांग्रेस का सवाल उठाना इसलिए भी लाजमी है क्योंकि खुद प्रधानमंत्री कई रैलियों में खुद को चाय वाला बता चुके हैं. लेकिन उनकी ही पार्टी की बुजुर्ग 102 वर्षीय महिला कार्यकर्ता से किसी बीजेपी नेता ने संपर्क तक नहीं किया और अब फिर चुनाव है. ऐसे में जहां कांग्रेस मुद्दा मिल गया है तो वहीं इस मुद्दे के सामने आने पर अब बीजेपी की भी किरकिरी होने लगी है.