मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फोटो खिंचने को लेकर शादी समारोह में हुआ विवाद, 9 घायल एक की मौत - MAUT

शादी समारोह में फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद हो गया जिसमें 9 लोग घायल हो गए और एक शख्स की मौत हो गई. घयलों का इलाज जारी है.

थाने के बाहर खड़ी महिलाएं

By

Published : May 25, 2019, 9:30 PM IST

छतरपुर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शादी समारोह में हुए फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की मौत और 9 लोग घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना में 3 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं जिनको बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

थाने के बाहर खड़ी महिलाएं

शादी समारोह में हुए विवाद की वजह फोटो खींचना बताया जा रहा है मिली जानकारी के मुताबिक जयमाला के समय दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग स्टेज पर थे. तभी बारातियों में आए कुछ युवकों ने फोटो खींचना शुरू कर दी और इसी बात को लेकर वर और वधु पक्ष में विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लात घूसे और डंडे चलने लगे. घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए.

टीआई विनायक शुक्ला ने बताया कि रैकवार परिवार की बारात छतरपुर जिले के तोरण गांव से सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बजरंग नगर कॉलोनी में आई थी और वरमाला के समय यह विवाद हो गया. फिलहाल पुलिस ने मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर का पंचनामा बना लिया है. वधू पक्ष की एक महिला का कहना है कि उसे नहीं पता विवाद किस वजह से हुआ है लेकिन पुलिस ने उसके परिवार के लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सुबह से ही पुलिस उन्हें थाने में बैठे हुए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details