मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: स्टोर रूम बना कम्प्यूटर लैब, छात्रों ने कही ये बात - उत्कर्ष विद्यालय छतरपुर

छतरपुर के सबसे बड़े उत्कर्ष स्कूल की कम्प्यूटर लैब कबाड़ बनती जा रही है. लैब स्टोर रूम में तब्दील हो गई है. छात्रों का कहना है कि एक भी बार हमने क्लास अटेंड नहीं की है.

उत्कर्ष स्कूल में नहीं हो रही कंप्यूटर क्लास

By

Published : Jul 31, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Jul 31, 2019, 9:01 AM IST

छतरपुर। जिले के सबसे बड़े सरकारी स्कूल उत्कर्ष विद्यालय की कम्प्यूटर लैब कबाड़ में तब्दील होती जा रही है. यहां छात्र-छात्राओं की कम्प्यूटर क्लास नहीं लग रही है, जिसके कारण ये स्टोर रूम में तब्दील होती जा रही है. इधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल में लगातार क्लास लग रही है और जो भी परेशानी है, उसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा.

कबाड़ में तब्दील हुई कंप्यूटर लैब

उत्कर्ष स्कूल में पढ़ने वाले कई छात्रों का कहना है कि वे आज तक कम्प्यूटर लैब ही नहीं गए हैं. छात्रों ने कहा कि टीचर छात्रों को कम्प्यूटर क्लास के लिए लेकर ही नहीं जाते हैं. वहीं स्कूल के प्राचार्य अशोक खरे ने बताया कि स्कूल में हर दिन कम्प्यूटर की क्लास लगती है. हर क्लास 40 मिनट की होती है. उन्होंने कहा कि एडमिशन के चलते कुछ दिक्कतें जरूर आ रही थीं, लेकिन 1 अगस्त से सभी क्लास रेगुलर लगेगी.

Last Updated : Jul 31, 2019, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details