छतरपुर। कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार के आते ही रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन नहीं होना चाहिए.
कंप्यूटर बाबा की शिवराज सरकार को चेतावनी, कहा- नहीं होना चाहिए अवैध खनन - एमपी अवैध रेत खनन
देवास में अवैध रेत खनन रोकने गए पुलिसकर्मियों पर हुए हमले पर कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार को आड़े हाथ लिया है.
कंप्यूटर बाबा और शिवराज सिंह
कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि चाहे नर्मदा हो या दूसरी कोई नदियां, उनमें अवैध रेत खनन नहीं होना चाहिए. अगर प्रदेश में किसी भी नदी से अवैध रेत खनन होता है तो संत समाज चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि हजारों साधु-संत नर्मदा किनारे आकर अवैध खनन रोकेंगे, चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो.
देवास में पिछले दिनों अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर माफियाओं ने हमला कर दिया था. इस घटना में एसडीओपी का ड्राइवर और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.