मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया बिजावर क्षेत्र का दौरा, आदिवासियों को वितरित किया राशन - कोरोना संक्रमण

छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने आज बिजावर क्षेत्र के चांदा गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आदिवासियों को राशन भी बांटा.

Collector visits Bijawar region
कलेक्टर ने किया बिजावर क्षेत्र का दौरा

By

Published : May 6, 2020, 10:41 PM IST

छतरपुर। लॉकडाउन में हर कोई गरीबों और जरूरतमंदों की मदद में जुटा है. कलेक्टर शीलेंद्र सिंह भी इसमें पीछे नहीं हैं. वे आज बिजावर-चांदा गांव में आदिवासियों के बीच पहुंचे, इस दौरान चांदा गांव में आदिवासियों की दयनीय स्थिति को देखकर कलेक्टर ने गाड़ी रुकवाई और अपने ही व्यय पर जरूरतमंदों को खाद्यान्न का वितरण किया.

गौरतलब है कि कलेक्टर ने अपनी एक महीने की वेतन से जरूरतमंदों की मदद का निश्चय किया है. वे जब भी ग्रामीण इलाकों के दौरे पर जाते हैं अपनी गाड़ी में राशन की किट ले जाते हैं. रास्ते में जो भी जरूरतमंद नजर आता है उसको राशन किट बांट कर उसकी सहायता कर देते हैं. खास बात ये है कि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह बुंदेलखंड के ही ग्रामीण परिवेश से आते हैं. इसलिए वे यहां के लोगों की दशा से भली भांति वाकिफ हैं. साथ ही कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने ग्राम रगोली में गेहूं उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बिजावर एसडीएम डी पी द्विवेदी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details