मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - Chhatarpur news

नौगांव अनुभाग क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर कलेक्टर ने आज दौरा किया, इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट एरिया सहित नगर के अन्य हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Collector took a meeting regarding the corona infection in Chhatarpur
कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

By

Published : Jul 27, 2020, 8:28 PM IST

छतरपुर। नौगांव अनुभाग क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर कलेक्टर ने आज नौगांव नगर का दौरा किया. कंटेनमेंट एरिया के सहित नगर के अन्य हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक भी ली. अधिकारियों से नौगांव नगर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर भी चर्चा की.

कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के साथ नौगांव अनुभाग के एसडीएम विनय द्विवेदी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे. कलेक्टर ने नौगांव में बढ़ने वाली मरीजों की संख्या को लेकर चिंता जताई है और लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. नौगांव नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने बालों पर एफआईआर दर्ज करवाने की भी बात कलेक्टर ने कही.

कलेक्टर ने कंटेनमेंट एरिया में भी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर निर्देश दिए हैं. साथ ही लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

इस मौके पर नौगांव अनुभाग के एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, नायाब तहसीलदार शैवाल सिंह, बीएमओ रविन्द्र पटेल, सदर पटवारी हरिनारायण शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details