छतरपुर। नौगांव अनुभाग क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर कलेक्टर ने आज नौगांव नगर का दौरा किया. कंटेनमेंट एरिया के सहित नगर के अन्य हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक भी ली. अधिकारियों से नौगांव नगर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर भी चर्चा की.
कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के साथ नौगांव अनुभाग के एसडीएम विनय द्विवेदी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे. कलेक्टर ने नौगांव में बढ़ने वाली मरीजों की संख्या को लेकर चिंता जताई है और लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. नौगांव नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने बालों पर एफआईआर दर्ज करवाने की भी बात कलेक्टर ने कही.