छतरपुर। लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन को तमाम निर्देश दे दिए गए हैं. बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए खाने-पीने की उचित व्यवस्था के अलावा उनका मेडिकल चेकअप कराने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसका भी ध्यान दिया जा रहा है.
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया दौरा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह इस समय प्रवासी मजदूरों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं, जिसको लेकर उन्होंने तमाम व्यवस्थाएं कर रखी हैं. बस स्टैंड पर रोजाना हजारों मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था की जाती है, जिसको लेकर जिला अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा पुलिस विभाग और अन्य विभागों की टीमें मौके पर मौजूद रहती हैं.
कलेक्टर द्वारा किया जा रहा दौरा
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता यह है कि बाहर से आने वाले मजदूरों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो. साथ ही उनका मेडिकल चेकअप बराबर हो इसका ध्यान भी रखा जा रहा है. इसको लेकर एसडीएम प्रियांशी और कलेक्टर द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए लगातार भ्रमण किया जा रहा है, जहां कहीं भी उन्हें कोई कमी नजर आती है, तो तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है, ताकि व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा सके.
बस स्टैंड पर अभी भी रोजाना हजारों मजदूर आते हैं, जिन्हें घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन अहम भूमिका निभा रहा है. उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है, जिस पर लगातार कलेक्टर नजर बनाए हुए हैं.