छतरपुर।पूरे देश और प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार दोनों की कोरोना वायरस से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में छतरपुर जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बिजावर तहसील के कंटेंटमेंट एरिया का निरीक्षण किया, साथ ही अधिकारियों से जानकारी ली.
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण, अधिकारियों से ली जानकारी - कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण
छतरपुर जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बिजावर तहसील के कंटेंटमेंट एरिया का निरीक्षण किया, साथ ही अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सभी से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है.
कलेक्टर ने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा है कि जो भी नियमों का पालन नहीं करता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इस दौरान एसडीएम डीपी द्विवेदी, नायब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी, एसडीओपी सीताराम, सीईओ अखिलेश उपाध्याय, परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा है.
कलेक्टर शीलेंद्र ने सभी से कहा कि अभी तक कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है, ऐसे में हम सभी को और भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. साथ ही कहा है कि प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 9228 हो चुकी है. वहीं अब तक 309 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.