छतरपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र के साथ चंदला क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया, जहां सम्बंधित अधिकारियों को कोरोना वायरस के बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण
छतरपुर में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
![कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश collector Shilendra Singh inspected containment area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7497157-143-7497157-1591408396298.jpg)
कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित राजस्व और पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कंटेनमेंट एरिया में हर समय कड़ी निगरानी रखें. ऐसे एरिया में किसी भी तरह का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट एरिया के प्रत्येक घर का अनिवार्य रूप से सर्वे किया जाए. हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी निर्धारित कर प्रपत्र में एकत्रित कराएं. संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क में आए सभी व्यक्तियों और उसके परिजनों को क्वारंटाइन किया जाए. साथ ही नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराएं.
इसके अलावा कलेक्टर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कर्मचारी तैनात किए जाएं. निरीक्षण के समय लवकुशनगर के एसडीएम अविनाश रावत, एसडीओपी पूरनलाल प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.