मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौगांव पहुंचे कलेक्टर, बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश

छतरपुर कलेक्टर ने नौगांव नगर पालिका सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को मनरेगा के तहत मजदूरों के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रोजगार से जोड़ने के लिए भी कहा.

Collector reached Naogaon
नौगांव पहुंचे कलेक्टर

By

Published : Apr 27, 2020, 1:19 AM IST

छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने रविवार को नौगांव का निरीक्षण कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों का जायजा लिया. उन्होंने नगरवासियों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही नगर पालिका नौगांव के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

कलेक्टर ने सीएमओ से नगरीय क्षेत्र में सेनिटाइजेशन और पेयजल की स्थिति की के बारे में जानकारी लेते हुए नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन कराने को लेकर निर्देशित किया. साथ ही कहा कि प्रत्येक मोहल्ले में जागरूकता समिति गठित कर सदस्य के रूप में मैदानी कर्मचारियों और प्रबुद्धजनों को शामिल करें. समिति के सदस्यों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न होने वाले खतरे और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के बारे में जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details