छतरपुर।जिले में गेहूं खरीदी केंद्रों पर गड़बड़ी की लगातार शिकायतें आ रही हैं. जिसको देखते हुएकलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने देर रात नौगांव क्षेत्र के खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने समिति प्रबन्धक एवं सेल्समैन को व्यापारियों का गेहूं बिल्कुल भी न खरीदने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही खरीदी केंद्र में सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं किसानों के लिए छाया एवं पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने किया खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण, व्यापारियों का गेहूं न खरीदने के दिए निर्देश - chhatarpur news
छतरपुर जिले में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने देर रात नौगांव क्षेत्र के खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों का गेहूं न खरीदने के निर्देश दिए हैं. वहीं खरीदी केंद्र में सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं किसानों के लिए छाया और पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक व किसानों से गेहूं उपार्जन की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के संबंध में चर्चा की. जिसके बाद उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तुलाई कार्य जल्दी हो, इसके लिए किसान अपने घर से गेहूं साफ करके उपार्जन केंद्र पर लाएं. कलेक्टर ने किसानों से बात करते हुए कहा कि एक बोरी में 50 किलो से अधिक गेहूं न तुलवाएं. इस दौरान उपार्जन केंद्रों पर उपार्जित गेहूं का वजन कराके गुणवत्ता का आंकलन किया गया.
इसके साथ ही कलेक्टर ने कोरोना वायरस के मद्देनजर खरीद केंद्रों पर विशेष सावधानी बरतने, सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने और मास्क एवं ग्लब्स का उपयोग करने के निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार बीपी सिंह, सदर पटवारी हर नारायण शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.