मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP उपचुनाव: कलेक्टर-एसपी ने बड़ामलहरा के मतदान केंद्रों का लिया जायजा, UP से लगी सीमाओं का किया दौरा - Badamalhara Assembly by election

छतरपुर कलेक्टर और एसपी ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र बड़ामलहरा विधानसभा उपचुनाव के मतदान केंद्रों सहित उत्तर प्रदेश से लगी सीमाओं का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को कड़ी नजर रखने के दिशा-निर्देश दिए.

Review of polling booths in Badmalhra
बड़ामलहरा के मतदान केंद्रों का लिया जायजा

By

Published : Oct 3, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 11:00 AM IST

छतरपुर।मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, जिनमें से एक सीट छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा सीट है जहां उपचुनाव होना है, ये क्षेत्र अतिसंवेदनशील है, जहां उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसपी सचिन शर्मा के साथ आला अधिकारी ग्राम सूरजपुराकला पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने मतदान केंद्र का जायजा लिया, जिसके बाद ग्राम सूरजपुराकला के मतदाताओं से चर्चा की.

बड़ामलहरा के मतदान केंद्रों का लिया जायजा

बड़ामलहरा क्षेत्र के जायजे के समय आला अधिकारियों ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि निर्वाचन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले, साथ ही सत प्रतिशत मतदान करें, किसी के बहकावे में ना आएं और बिना किसी डर के मतदान करें. वहीं दोनों अधिकारी टीम के साथ घुवारा तहसील अंतर्गत लगी उत्तर प्रदेश सीमा बम्होरीखुर्द पहुंचे, जहां नाका बंदी करने और चेकपोस्ट बनाए जाने के लिए थाना प्रभारी बमनोरा संजय बेदिया को दिशा-निर्देश दिए.

भ्रमण के दौरान एसडीएम एनआर गौड़, एसडीओपी राजाराम साहू, जनपद पंचायत सीईओ अजय सिंह, तहसीलदार घुवारा सुनील वर्मा सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 3, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details