छतरपुर। शहर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, शहर के लोगों को पानी की किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए नगर पालिका सीएमओ अरुण पटेरिया एक्शन में हैं. हनुमान टोरिया मंदिर पर बनी नगर पालिका परिषद सरकारी पानी टंकी का पानी कुछ बागों में नहीं पहुंच रहा था.
छतरपुर नगर पालिका के सीएमओ इन दिनों एक्शन में हैं जिसको लेकर नगर पालिका सीएमओ से शिकायत की गई थी, भीषण गर्मी में पानी की किल्लत के चलते नगर पालिका सीएमओ न सिर्फ खुद पानी की समस्या को समझने के लिए टंकी पर पहुंचे बल्कि कर्मचारियों को जमकर लताड़ा.
हनुमान टोरिया मंदिर के पीछे वार्ड नंबर 32, 33 वार्ड में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा पानी की किल्लत को लेकर शिकायत की गई थी, जिसको लेकर नगर पालिका सीएमओ अरुण पटेरिया ने यह कह दिया था कि आज आपके पानी की समस्या को हल कर दिया जाएगा.
लेकिन 1 दिन बीत जाने के बाद भी जब पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई तो अरुण पटेरिया खुद हनुमान टोरिया मंदिर पर बनी नगरपालिका पानी की टंकी पर पहुंचे और यह जानने की कोशिश की कि पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा है.
अरुण पटेरिया ने बताया कि कुछ टेक्निकल समस्या आ गई थी, जिसको लेकर कर्मचारियों को आदेश दे दिए गए हैं और कुछ ही देर बाद पानी चालू हो जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोशिश यह रहेगी कि आने वाले समय में शहरवासियों को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े.
पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था है, कई जगहों पर पानी स्टोरी किया गया है. अरुण पटेरिया का कहना है कि कहीं से भी अगर हमें इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती हैं, तो मैं खुद मौके पर जाकर करता हूं.
अगर मामले में किसी अधिकारी कर्मचारी की कमी पाई जाती है, तो तुरंत उसे इस बात का निर्देश दिया जाता है कि नियत तिथि या नियत समय पर काम को किया जाए, ताकि आम जनता को इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े.