मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी सभा में बड़ामलहरा पहुंचे CM शिवराज, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना - मध्यप्रदेश में उपचुनाव का प्रचार

बड़ामलहरा विधानसभा उपचुनाव के चलते बक्सवाहा में शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.

CM Shivraj targeted Congress
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Oct 17, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 8:46 PM IST

छतरपुर। बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित किया. सभा संबोधित करते हुए शिवराज सिंह कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी और वह झूठी सरकार थी.'

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पढ़े:कोरोना के बहाने सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, 'उपचुनाव में हाथ पूरी तरह सेनेटाइज कर साफ कर देना है'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बड़ामलहरा पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी, जिन्होंने गरीबों, किसानों और बेरोजगारों के साथ 15 महीने में सिर्फ छलावा ही किया है. एक बार फिर जनता के पास मौका है कि वह एक अच्छी सरकार चुनें और अपना भविष्य सुनिश्चित करें.' उन्होंने कहा कि, 'आने वाले समय में किसानों के लिए कई बड़ी योजनाएं लायेंगे.'

पढ़े:भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी. यही वजह थी कि वह सरकार 15 माह के अंदर एक गिर गई, जहां एक बार फिर से बड़ामलहरा की जनता के पास मौका है कि प्रदुम्न सिंह लोधी के पक्ष में वोट करते हुए अपने क्षेत्र और अपना भविष्य सुनिश्चित करें.'

Last Updated : Oct 17, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details