छतरपुर। मध्य प्रदेश के चुनावी समर में प्रचार का दौर जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ामलहरा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी के समर्थन में एक बार फिर चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए गए बयान पर फिर निशाना साधा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो महिला कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ कई महीनों तक मंत्री रही उसके बारे में इस तरह के अपमानित शब्दों का प्रयोग करना बेहद निंदनीय है. इमरती देवी जमीनी नेता हैं गरीब परिवार से आती हैं क्या किसी गरीब परिवार की महिला को मंत्री बनने का अधिकार नहीं है. सीएम ने कहा कि भारत में महिलाओं को हमेशा से पूज्नीय माना गया है. एक बार रावण ने भी देवी सीता का अपमान किया था फिर उसके वंश में कोई पानी देने वाला और नाम लेने वाला तक नहीं बचा. आने वाले समय में ऐसी ही स्थिति कांग्रेस की होने वाली है.