छतरपुर। एमपी में कोविड वायरस की वजह से अस्पतालों की व्यवस्थाएं चरमरा गई है. ऐसे में छतरपुर जिले में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लगातार हो रही मौतें लोगों के लिए परेशानी और चिंता का विषय बनी हुई है. छतरपुर जिले के वास्तविक हालात क्या हैं इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से यह जानने की कोशिश कि छतरपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं और कोविड से बचाव के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्या कर रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्व मंत्री ललिता यादव, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजदू थे.
अंडर कंट्रोल है हालात- पूर्व मंत्री
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्व मंत्री ललिता यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि छतरपुर जिले में हालात अंडर कंट्रोल है. ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की मौतों का आंकड़ा भी कम हो रहा है, साथ ही जिले में अब इस बीमारी से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से घट रहा है. छतरपुर के अधिकारियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि छतरपुर कलेक्टर अच्छा काम कर रहे हैं.
स्वास्थ्य सेवाओं पर CM शिवराज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 'जयचंदों' के कारण हारे दमोह, बंगाल में नौटंकी जीत गई, राष्ट्रवादी हार गए- नरोत्तम मिश्रा
सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
सीएम शिवराज सिंह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का वीडियो जैसे ही छतरपुर PRO के माध्यम से सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव को जमकर ट्रोल किया. लोगों ने लिखा कि शहर के हालात बद से बदतर हैं लेकिन पूर्व मंत्री, अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में प्रदेश के सीएम को गलत जानकारी दे रही हैं.
अस्पताल में पहुंचते ही लोगों ने पूछा कहा है ऑक्सीजन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव जैसे ही जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का दौरा करने के लिए पहुंची तो लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा. जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने पूछा कि आखिर ऑक्सीजन कहां है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह पूरी कोशिश कर रही है कि जिले में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके.
कांग्रेस विधायक ने साधा निशाना
कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री ललिता यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि छतरपुर में हालात बेहद खराब हैं. ऑक्सीजन की कमी है लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में पूर्व राज्य मंत्री का मुख्यमंत्री को गलत जानकारी देना बेहद निंदनीय है. इस विपरीत परिस्थितियों में दल गत राजनीति से ऊपर उठकर हम सब को काम करना होगा. छतरपुर में अभी भी ऑक्सीजन की किल्लत है, जिसको लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के परिजन खासे परेशान हैं.