छतरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर के कदारी गांव में पंचू रजक के घर खाना खाया. सीएम शिवराज पंचू रजक के घर पहुंचने से पहले छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल ग्रह प्रवेशम कार्यक्रम जुड़े.(grah prvesham program in chhatatrpur)
पंचू रजक के घर खाया खाना:गृह प्रवेशम कार्यक्रम् के बाद दोपहर लगभग 2 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्य मंत्रियों के साथ कदारी गांव में पंचू रजक के घर पहुंचे और भोजन किया. पंचू के घर पर सारी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं थी, जिले के तमाम प्रशानिक अधिकारी सुबह से ही पंचू के घर मौजूद थे.
बेहद खुश है पंचू एवं उसका परिवार:मुख्यमंत्री शिवराज के पंचू के घर पहुंचने के बाद पंचू और उसका परिवार बेहद खुश हुआ. पंचू का कहना है कि उसे इस बात की बेहद खुशी है कि प्रदेश का मुखिया ने उसके घर आकर भोजन किया. पंचू ने बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचू की बेटी भारती रजक की शादी का निमंत्रण भी स्वीकार किया. 27 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी है.