मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़ामलहरा को टॉप विधानसभा बनाऊंगाः सीएम शिवराज - MP by election

छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा में सीएम शिवराज ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ा मलहरा को नंबर एक विधानसभा बनाएंगे.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Oct 28, 2020, 9:59 PM IST

छतरपुर। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे बेहद महत्वपूर्ण उपचुनावों के लिए सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भरोसे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर दांव चला है. इसी कड़ी में जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा में सीएम शिवराज ने चुनावी सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बड़ा मलहरा को नंबर एक बनाने की बात कही.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज ने कहा कि ये पूर्व सीएम उमा भारती की कर्मभूमि रही है. उनका सपना जरूर साकार होगा. साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिवराज ने कहा कि 'कमलनाथ दादा भी यहां आए थे, कह रहे थे कि बिजली दी ये दिया वो दिया लेकिन अगर क्षेत्र में किसी ने बिजली देने का काम किया तो वो उमा भारती ने किया.

सीएम शिवराज ने कहा कि जब भी बड़ा मलहरा के विकास की बात होती है तो कमलनाथ कहते हैं पैसे नहीं हैं. प्रद्युम्न सिंह वल्लभ जाते तो कमलनाथ कह देते चलो.. चलो..चलो. अब प्रद्युम्न सिंह ने भी कमलाथ को कह दिया कमलनाथ चलो..चलो.

बता दें बड़ामलहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसके चलते यहां उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी ने अब उन्हें ही मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने राम सिया भारती पर दांव लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details