छतरपुर। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे बेहद महत्वपूर्ण उपचुनावों के लिए सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भरोसे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर दांव चला है. इसी कड़ी में जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा में सीएम शिवराज ने चुनावी सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बड़ा मलहरा को नंबर एक बनाने की बात कही.
सीएम शिवराज ने कहा कि ये पूर्व सीएम उमा भारती की कर्मभूमि रही है. उनका सपना जरूर साकार होगा. साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिवराज ने कहा कि 'कमलनाथ दादा भी यहां आए थे, कह रहे थे कि बिजली दी ये दिया वो दिया लेकिन अगर क्षेत्र में किसी ने बिजली देने का काम किया तो वो उमा भारती ने किया.