मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमृत सरोवर की घोषणा पर सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, पीएम मोदी बोले- बायोमेट्रिक मशीन पर विपक्ष ने चलाया प्रोपेगेंडा - अमृत सरोवर क्या है

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गृह प्रवेशम् के दौरान हर जिले में अमृत सरोवर बनाने की घोषणा की है. इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक साल में प्रदेश में 75 अमृत सरोवर बनाने का ऐलान कर दिया है. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि राशन वितरण के दौरान बायोमेट्रिक को लेकर विपक्ष ने प्रोपेगेंडा फैलाया था.

pm modi
सीएम शिवराज

By

Published : Mar 29, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 4:01 PM IST

छतरपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश के 5.21 लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम के साथ जुड़े. इस दौरान उन्होंने हर जिले में अमृत सरोवर बनाने की घोषणा की. पीएम मोदी की घोषणा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में 75 अमृत सरोवर बनाने का ऐलान कर दिया है. (pm modi video conference chhatarpur)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

75 अमृत सरोवर बनवाएंगे सीएम शिवराजः प्रदेश के मुखिया ने कहा कि इस साल हिंदू नववर्ष शुरू होने से लेकर गुड़ी पड़वा तक 75 अमृत सरोवर बना दिये जाएंगे. इससे सूखे की कगार पर पहुंच रहे प्रदेश को लाभ मिलेगा. वर्तमान में भू-जल दोहन से गिरते एमपी के वाटर लेवल को लाभ मिलेगा. हाल ही में डायनामिक ग्राउंड वाॅटर रिसोर्स और मध्यप्रदेश की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रदेश के 317 ब्लाॅक में से 26 ब्लाॅक ऐसे हैं, जहां भू-जल भंडार लगभग खत्म हो गया है. वहीं 50 ब्लाॅक सेमी-क्रिटिकल श्रेणी में आंके गए हैं. (mp water level)

सीएम शिवराज का संबोधनः कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गांवों में कच्ची झोपड़ी की जगह पक्के मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार कार्य हो रहे हैं. बेहतर जीवन गरीब परिवारों का हक है. हम उसे उसका अधिकार दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबकी है, लेकिन सबसे पहले गरीबों की है. रोटी, कपड़ा और मकान इन्हें देकर भाजपा सामाजिक न्याय कर रही है. गरीब को भी हंसने-मुस्कुराने का हक है. (amrut sarovar in mp)

गरीब परेशान हुए तो चलेगा बुलडोजरः सीएम ने कहा कि गुंडे, बदमाशों और माफिया कान खोलकर सुन लो कि गरीबों को डराया, धमकाया, परेशान किया या उनका हक छीनने की कोशिश की, तो बख्शे नहीं जाओगे. बुलडोजर चलेगा और जमींदोज कर दिए जाओगे. उन्होंने कहा कि आवास योजना यहीं नहीं रुकेगी, यह आगे भी चलती रहेगी. (cm shivraj in chhatarpur)

बायोमेट्रिक पर विपक्ष का प्रोपेगेंडाः वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने राशन वितरण के लिए बायोमेट्रिक शुरू किया तो विपक्ष ने कहा कि इससे कोरोना फैलेगा. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया युद्ध में फंसी है. भारत पर भी इसका असर पड़ रहा है. हालात अच्छ नहीं है, लेकिन भारत इससे निकलने की कोशिश कर रहा है. (pm modi on biometric)

पीएम ने 5.21 लाख हितग्राहियों को कराया गृह प्रेवश, कहा- साथ में लड़ने से झुक जाती है गरीबी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों को कारोबार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. 50,000 गांवों का सर्वे कर उन्हें उनका मालिकाना हक दिलाया जाएगा. सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में अनाज खरीद का रिकॉर्ड बना है. इससे एमपी के किसानों की आय बढ़ी है. 1300 करोड़ रुपये की राशि किसानों को दी गई है.

Last Updated : Mar 29, 2022, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details