छतरपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश के 5.21 लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम के साथ जुड़े. इस दौरान उन्होंने हर जिले में अमृत सरोवर बनाने की घोषणा की. पीएम मोदी की घोषणा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में 75 अमृत सरोवर बनाने का ऐलान कर दिया है. (pm modi video conference chhatarpur)
75 अमृत सरोवर बनवाएंगे सीएम शिवराजः प्रदेश के मुखिया ने कहा कि इस साल हिंदू नववर्ष शुरू होने से लेकर गुड़ी पड़वा तक 75 अमृत सरोवर बना दिये जाएंगे. इससे सूखे की कगार पर पहुंच रहे प्रदेश को लाभ मिलेगा. वर्तमान में भू-जल दोहन से गिरते एमपी के वाटर लेवल को लाभ मिलेगा. हाल ही में डायनामिक ग्राउंड वाॅटर रिसोर्स और मध्यप्रदेश की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रदेश के 317 ब्लाॅक में से 26 ब्लाॅक ऐसे हैं, जहां भू-जल भंडार लगभग खत्म हो गया है. वहीं 50 ब्लाॅक सेमी-क्रिटिकल श्रेणी में आंके गए हैं. (mp water level)
सीएम शिवराज का संबोधनः कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गांवों में कच्ची झोपड़ी की जगह पक्के मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार कार्य हो रहे हैं. बेहतर जीवन गरीब परिवारों का हक है. हम उसे उसका अधिकार दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबकी है, लेकिन सबसे पहले गरीबों की है. रोटी, कपड़ा और मकान इन्हें देकर भाजपा सामाजिक न्याय कर रही है. गरीब को भी हंसने-मुस्कुराने का हक है. (amrut sarovar in mp)