मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CISF जवानों ने गरीबों को बांटे कंबल, लोगों के खिले चेहरे - blankets distributed to the poor

प्रदेश में बड़ती ठंड को देखकर खजुराहो के CISF के जवानों ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों, मंदिर में बैठने वाले बेसहारों को ठिठुरन वाली ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे.

CISF soldiers distributed blankets to the poor
CISF जवानों ने गरीबों को बांटे कंबल

By

Published : Jan 9, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 12:10 PM IST

छतरपुर। प्रदेश में लगातार ठंड का कहर जारी है. इसे देखते हुए पर्यटन नगरी खजुराहो के हवाई अड्डे में सुरक्षा प्रदान करने वाले CISF के जवानों ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों, मंदिर में बैठने वाले बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे, जिससे उनके चेहरे खिल उठे.

CISF जवानों ने गरीबों को बांटे कंबल

खजुराहो में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऊपर से बारिश ने भी मौसम को बेहद सर्द बना दिया है. ऐसे में कंबल मिलने से ये गरीब निश्चित रूप से राहत महसूस कर रहे होंगे. कंबल के लिए सभी गरीब लोगों ने CISF के जवानों को धन्यवाद दिया है.

इस अवसर पर CISF के कमांडेंट आर एस सेंगर, कमांडर केके वर्मा, इंस्पेक्टर संजय सिंह, सब इंस्पेक्टर वायके उपाध्याय, अविनाश सिंह, एके यादव, अवंती, सुरभि, हेड कांस्टेबल पीआर सिंह, एनके पटेरिया, गिरिराज शर्मा, अनीता पॉल, जसोदा, राजू हेंब्रम और राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे.

Last Updated : Jan 9, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details