छतरपुर। कटोरी, चम्मच एवं चटनी संबंधित शिकायत को सीएम हेल्पलाइन ने खाद एवं औषधि विभाग को भेज दिया था. 4 दिन तक मामले में जांच जारी रही. दरअसल, 30 अगस्त को वंश बहादुर नाम के एक आवेदक ने सीएम हेल्पलाइन में कोमल लखेरा के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई थी कि बस स्टैंड क्रमांक दो पर राकेश समोसा नाम की जो दुकान है, वहां पर ग्राहकों को चटनी एवं चम्मच नहीं दी जाती है.
MP Chhatarpur अजब गजब .. समोसे में चटनी और चम्मच नहीं दी तो सीएम हेल्पलाइन में कर दी शिकायत - समोसे में चम्मच नहीं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत
छतरपुर जिले से सीएम हेल्पलाइन पर एक अजीबोगरीब शिकायत दर्ज कराई गई है. ये शिकायत समोसा, चटनी एवं चम्मच को लेकर है. बीती 30 अगस्त को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत के बाद इसका निराकरण 3 सितंबर किया गया और फिर शिकायत बंद की गई. शिकायत के स्टेटस में इस बात का जिक्र किया गया है कि आवेदक वंश बहादुर अब संतुष्ट है और अब वह आगे की कार्रवाई नहीं चाहता है. Samosa Chutney and spoon, Spoon not with samosa, Complaint CM helpline, Food Department settled
खाद्य एवं औषधि विभाग ने किया निपटारा :वंश बहादुर ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए इस बात का उल्लेख किया था कि जो व्यक्ति राकेश समोसा वाले की दुकान पर समोसा पैक करता है, वह उसमें चम्मच एवं कटोरी नहीं रखता है. इससे ग्राहकों को असुविधा होती है. आवेदक वंश बहादुर छतरपुर के उचहा कला का रहने वाला है. वह 30 अगस्त को समोसा लेने के छतरपुर के बस स्टैंड क्रमांक दो पर स्थित राकेश समोसा वाले की दुकान में गया था. जहां उसके साथ दुकान में समोसा पैक करने वाले व्यक्ति ने चम्मच व कटोरी नही दी थी. Samosa Chutney and spoon, Spoon not with samosa, Complaint CM helpline