छतरपुर। नगर के मुख्य मार्गों से 75 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई. यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति के रंगों में रंगे नजर आए. आस्था की इस यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों का विश्वास है कि उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.
बिजावर में निकली 75 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा, भक्ती के रंग में रंगे श्रद्धालु
बिजावर में 75 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई निकली. हजारों की तादाद में श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए.
नगर के मुख्य मार्गों से निकली इस भव्य यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह यात्रा बड़ी देवी जी मंदिर प्रांगण से शुरु हुई. बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ें, मंजीरे, डीजे साउंड, घुड़सवारों के साथ ये यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली, जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यात्रा में श्रद्धालु भक्तिगीतों पर नाचते नजर आए.
इस यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा. यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे.