छतरपुर। जिले के बिजावर में कोरोना महामारी से लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं का चित्र गुप्त मंदिर में सम्मान किया गया. बिजावर विधायक राजेश शुक्ला के मुख्य अतिथि में हुए इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने एसडीएम डीपी द्विवेदी, तहसीलदार दुर्गेश तिवारी, एसडीओपी सीताराम आवस्या, थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय, सीएमओ विजयशंकर त्रिवेदी, सीईओ अखिलेश उपाध्याय, सीडीपीओ बागरी, डॉक्टर मनोज पाल सहित अन्य योद्धाओं का शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया.
चित्रगुप्त कमेटी ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान, लोगों से की मास्क लगाने की अपील - छतरपुर
छतरपुर जिले के बिजावर में कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की है.
चित्रगुप्त कमेटी ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
इस दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बिजावर में एक भी कोरोना का केस नहीं आया है. यह कोरोना योद्धाओं की मेहनत का परिणाम है. जिन लोगों ने ऐसी मुश्किल घड़ी में गरीबों की मदद की है, वो भी बधाई के पात्र हैं.
विधायक राजेश शुक्ला ने चित्रगुप्त ट्रस्ट कमेटी को बधाई देते हुए कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. साथ ही उन्होंने सभी से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया.