छतरपुर। वन विभाग और ईको टूरिज्म बोर्ड की ओर से दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चे पहुंचे और वन अफसरों के साथ जंगल का दौरा किया. अनुभूति कैंप के तहत बच्चों को जंगल और वन्य प्राणियों से अवगत कराया गया.
अनुभूति कैंप के तहत बच्चों का जंगल और वन्य प्राणियों से कराया गया परिचय - वन्य प्राणियों
वन विभाग और ईको टूरिज्म बोर्ड की ओर से दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चे पहुंचे और वन अफसरों के साथ जंगल का दौरा किया.
अनुभूति कैंप का आयोजन
वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ ही स्वच्छता के लिये भी बच्चों को प्रेरित किया गया. इसके अलावा वन संबंधित निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला का आयोजन हुआ. इस दौरान लगभग 300 बच्चों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में पुलिस विभाग के एसडीओपी के अलावा वन मंडल के एसडीओ, रेंजर सहित वन अमला मौजूद रहा.