छतरपुर के 'न्यूटन' ने बनाया बिजली सप्लाई करने वाला अनोखा डिवाइस, छूने पर नहीं लगेगा करंट - बिजली का झटका
जिले के आदित्य शिवहरे ने ऐसे डिवाइस बनाया है, जो बिना तारों के बिजली को एक जगह से दूसरे जगह तक सप्लाई कर सकता है. साथ ही इसके संपर्क में आने पर बिजली के झटके भी नहीं लगते हैं.
छतरपुर। कहा जाता है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है. इस बात को साबित कर दिखाया है जिले के आदित्य शिवहरे ने, जिन्हें स्थानीय लोग 'न्यूटन' के नाम से बुलाते हैं. आदित्य शिवहरे ने एक ऐसे डिवाइस की खोज की है, जो बिना तारों के बिजली को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचा देती है. इस डिवाइस की खास बात ये है कि इसके संपर्क में आने पर बिजली के झटके नहीं लगते हैं.
अपनी जिज्ञासा और जुनून के दम पर 11वीं क्लास में पढ़ने वाले आदित्य शिवहरे ने वह कर दिखाया है, जिससे देश में एक नई क्रांति लाई जा सकती है. आदित्य ने डिवाइस का नाम 'वायरलेस एंड शॉकलेस इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमीटर' रखा है. आदित्य का कहना है कि देशहित में वो कुछ ऐसा बनाना चाहता था, जिससे लोगों का जीवन बदल सकें. साथ ही आदित्य का मकसद था, कि लोगों की मौत बिजली का करंट लगने से ना हो.