मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhatarpur Triple Talaq Case: मेरा पति मेरे साथ रेप करता है, विरोध किया तो बोला- तलाक.. तलाक.. तलाक

Chhatarpur Crime News: छतरपुर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि मेरा नशेड़ी पति मेरे साथ बलात्कार करता है और जब मैंने िस बात का विरोध किया तो उसने तीन बार तलाक.. तलाक.. तलाक कहा. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

chhatarpur triple talaq case
छतरपुर तीन तलाक केस

By

Published : Jul 22, 2023, 2:21 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक नव विवाहिता ने अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर एक शिकायती आवेदन देते हुए अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल आवेदन में नव विवाहिता ने लिखा है कि "मेरा पति नशेड़ी है, जिस वजह से वह मेरे साथ बलात्कार करता है और जब मैं इस बात का विरोध करती हूं तो वो मेरे साथ न सिर्फ मारपीट करता है, बल्कि उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाता भी है. हद तो तब हो गई जब उसने मुझे मेरे मायके वालों से बात करने को मना किया और जब मैं नहीं मानी तो तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहा."

एक साल पहले ही हुई थी शादी:पीड़ता का कहना है कि "मैं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा रोड की रहने वाली हूं. एक साल पहले मेरी शादी अच्छन खान निवासी जालौन से हुई थी, जो की उस समय छतरपुर के नारायणपुरा रोड में रहता था. शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन उसके बाद अच्छन मुझे अपने घर जालौन के डकौर ले गया, वहां पर वो मेरे साथ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं वह नशे की हालत में मेरी मर्जी के बिना मुझसे शारीरिक संबंध बनाता था, जो साफ तौर पर बलात्कार है."

शक के चलते नहीं करने देता परिजनों से बात:पीड़ता ने आगे बताया कि "मेरा पति हमेशा मुझ पर शक करता है, वो हमेशा मुझे मेरे जीजा को लेकर ताने मारता है. यहां तक कि वो मुझे मेरे मायके वालों में से किसी से भी बात नहीं करने देता, अगर मैं अपने घरवालों से बात कर लूं तो उसके बाद वो मेरे साथ मारपीट शुरू कर देता है."

Read More:

दामाद ने बेटी को दिया तीन तलाक:पीड़िता की मां का आरोप है कि "दामाद ने मेरी बेटी को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक 2-3 बार बोला है, लेकिन मेरी बेटी उसके साथ रहना चाहती है. अब परेशानी ये है कि वो(दामाद) कहता है कि वो मेरी बेटी को रख तो लेगा लेकिन किसी से बात नहीं करने देगा और हम ऐसा नहीं चाहते कि वो वहां रहे और हमसे बात भी ना कर पाए. इसलिए अब मैं और मेरी बेटी ने एसपी ऑफिस में शिकायत की थी, जिसके बाद हमें महिला थाने में हमे बुलाया गया है. अब आगे की कार्यवाही महिला थाने से ही होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details