छतरपुर।जिले में ट्रैफिक पुलिस ने बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए रक्षा कवच अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत लोगों से अपील की जा रही है कि इस धनतेरस और दिवाली एक हेलमेट जरुर खरीदें.
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के मद्देनजर लोग लगातार खरीदारी करने बड़ी संख्या में बाजार आ रहे हैं. वे महंगे-महंगे गहने, कपड़े आदि खरीदते हैं लेकिन इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं. ऐसे में हम लोगों को इस बात की सलाह दे रहे हैं कि अपने जीवन की रक्षा के लिए एक हेलमेट जरूर खरीदें क्योंकि यह हेलमेट आपके और आपके परिवार के लिए है. यह हेलमेट न सिर्फ आपके जीवन की सुरक्षा करता है, बल्कि पूरे परिवार को सड़क हादसे से बचाने में मददगार है.