मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SP ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला - Containment Area

पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने आज कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला भी बढ़ाया.

Superintendent of Police Kumar Saurabh inspected the Containment Area
पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने कंटेनमेंट एरिया का किया निरीक्षण

By

Published : May 22, 2020, 2:46 PM IST

Updated : May 22, 2020, 6:00 PM IST

छतरपुर। कोरोना वायरस के चलते देशभर में चौथी बार लॉक डाउनलोड घोषित किया गया है. ताकि सभी लोगों को कोरोनावायरस से बचाया जा सके. इसी कड़ी में छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने आज कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद से पूरा प्रशासन अलर्ट पर है.

पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने कंटेनमेंट एरिया का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने नौगांव थाने में एक अहम बैठक ली. जिसमें एसडीओपी बघेल, एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार बीपी सिंह, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, बीएमओ रविंद्र पटेल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जिसके बाद एसपी सौरभ ने कंटेंटमेंट एरिया का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया. पुलिस जवानों से भी उन्होंने इस दौरान उन्होने ने बातचीत की.

पुलिस अधीक्षक सौरभ ने पुलिस अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं और काम में आने वाली दिक्कतों के बारे में भी अधिकारी कर्मचारियों के साथ बातचीत की. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने महिला कांस्टेबल से भी बातचीत कर सभी का हौसला बढ़ाया. नौगांव के बजरंग कॉलोनी वार्ड नंबर 18 और हरपालपुर के कैथोकर गांव में एक -एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसके बाद प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर लगातार अधिकारियों के दौरे चल रहे हैं.

Last Updated : May 22, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details