मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने कार को मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत, दंपति रेफर - स्टीयरिंग में फंसने से ड्राइवर की मौत

छतरपुर के नौगांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. कार स्टीयरिंग में फंसने से ड्राइवर की मौत हो गई. कार में सवार पति-पत्नी घायल हो गए.

chhatarpur road accident
छतरपुर सड़क हादसा

By

Published : Apr 26, 2023, 10:52 PM IST

छतरपुर।जिले के नौगांव में सड़क हादसा हो गया है. बिलहरी से गुजरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि स्टीयरिंग में फंसने से कार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. वहीं, कार में सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

छतरपुर में सड़क हादसा: जानकारी के अनुसार, जिला पन्ना निवासी नवल आदिवासी पत्नी रानी आदिवासी का झांसी से इलाज कराकर किराए की कार से वापस पन्ना लौट रहे थे. लौटने के दौरान नौगांव थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. बिलहरी क्षेत्र से गुजरे फोरलेन के पास एक तेज रफ्तार जा रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चला रहे राजेश यादव की स्टीयरिंग में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एंबुलेंस की मदद से पति-पत्नी को सिविल अस्पताल लाया गया.

एमपी के सड़क हादसे से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर कार्रवाई शुरू:अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने नवल दंपति का इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने कार चालक राजेश यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details