मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फायरिंग से दहला छतरपुर, जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी ने चचेरे भाई को मारी गोली

छतरपुर के हरपालपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से चचेरे भाई पर फायर कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से गांव में दहशत फैल गई. इधर छतरपुर के जेल में बंद कैदी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

Retired soldier fired on brother in Chhatarpur
रिटायर्ड फौजी ने भाई पर किया फायर

By

Published : Apr 30, 2023, 12:04 PM IST

छतरपुर। जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैथोकर में रिटायर्ड फौजी द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने चचेरे भाई पर गोली चलाने की वारदात सामने आई है. भाई के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए हरपालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. घटना रविवार की सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही है.

जमीनी विवाद में चलाई गोली: सूत्रों से पता चला है कैथोकर निवासी रिटायर्ड फौजी का अपने चचेरे भाई दीनदयाल राजपूत (उम्र 40 वर्ष) से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद को लेकर 1 दिन पूर्व थाना हरपालपुर में दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शान्त करवाया गया था. इसके बाद दूसरे दिन गोली चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना पर हरपालपुर टीआई जयंत सिंह ककोडिया, एसआई दिलीप करण नायक सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरु कर दी है.

Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

छतरपुर में कैदी ने की आत्महत्या

छतरपुर में कैदी ने की आत्महत्या:बिजावर जेल में वंद बिचाराधीन एक कैदी ने बैरख नम्बर एक में बीती रात खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार, कैदी की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. वह बेटे की की हत्या के मामले में 10 महीने से जेल में बंद था. शनिवार रात को उसने जेल में आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही आला अधिकारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस बल जेल परिषर में निरीक्षण करने पहुंचे. 1 घंटे तक प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और जांच पड़ताल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details