मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही का एक्शन देख सभी दंग, स्ट्रेचर का नहीं किया इंतजार, घायल बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया - छतरपुर पुलिस वृद्ध महिलाओं को अस्पताल ले गई

छतरपुर के जिला अस्पताल से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर एक सिपाही अस्पताल में प्रवेश करता दिखाई दे रहा है. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस की जमकर हुई तारीफ. (Chhatarpur police take old women to hospital) इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी लोग सिपाही की तारीफ कर रहे हैं और उसे पुलिस महकमे से सम्मानित करने की मांग भी.

Chhatarpur Police took injured elderly woman in arms
छतरपुर पुलिस ने घायल बुजुर्ग महिला को गोद में उठाया

By

Published : Apr 6, 2022, 5:45 PM IST

छतरपुर।मातगंवा थाना क्षेत्र के चौका गांव के जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक सिपाही किसी बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर जिला अस्पताल में दौड़ते हुए प्रवेश करता दिखाई देता है. सिपाही महिला को पहले इमर्जेंसी OPD में बेड पर लिटाता है और फिर उसका पर्चा भा बनवाता है. इसके बाद सिपाही उसे डॉक्टर से चेकअप कराकर अपनी जिम्मेदार होने का सबूत भी देता है. इतना ही नहीं महिला के इलाज के लिए उसे पूरा भरोसा भी दिलाता है कि किसी किस्म की दिक्कत नहीं होगी.

छतरपुर पुलिस की इंसानियत की मिसाल

बुजुर्ग महिला को सिपाही ने गोद में उठाया:चौका गांव में बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट हुई थी, जिसे घायल अवस्था में डायल 100 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया था. बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें थीं और उसकी हालत नाजुक थी. वहीं सिपाही रविशंकर परसारिया ने गाड़ी के पायलट अंकित खरे की मदद से तुरंत घायल को जिला अस्पताल लेकर गया. हालत गंभीर होने की वजह से सिपाही रविशंकर ने तुरंत बुजुर्ग महिला को गोद में उठाया और अस्पताल के इमर्जेंसी ओपीडी में लाया. बुजुर्ग महिला की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने भी तुरंत इलाज शुरू कर दिया.

Video Viral: दुकान लगाने को लेकर तालिबानी सजा! मोहल्ले वालों ने 2 युवकों को बेरहमी से बेहोश होने तक पीटा

सिपाही की सूझबूझ की हो रही तारीफ:फिलहाल महिला की हालत स्थिर है, और डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. सिपाही रविशंकर के इस काम की पूरे इलाके में सराहना की जा रही है. सिपाही रविशंकर ने जिस सूझ-बूझ के साथ घायल बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया है, उसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. सिपाही का कहना है कि बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्होंने स्ट्रेचर का इंतजार करना ठीक नहीं समझा और गोद में उठाकर महिला को इमर्जेंसी में पहुंचाया. यह उनकी जिम्मेदारी थी कि वो एक इंसान की जान बचाएं बजाए ये सोचे कि नियम कायदे क्या कहते हैं. (Chhatarpur Police video viral ) (Chhatarpur video viral)

ABOUT THE AUTHOR

...view details