छतरपुर।मातगंवा थाना क्षेत्र के चौका गांव के जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक सिपाही किसी बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर जिला अस्पताल में दौड़ते हुए प्रवेश करता दिखाई देता है. सिपाही महिला को पहले इमर्जेंसी OPD में बेड पर लिटाता है और फिर उसका पर्चा भा बनवाता है. इसके बाद सिपाही उसे डॉक्टर से चेकअप कराकर अपनी जिम्मेदार होने का सबूत भी देता है. इतना ही नहीं महिला के इलाज के लिए उसे पूरा भरोसा भी दिलाता है कि किसी किस्म की दिक्कत नहीं होगी.
बुजुर्ग महिला को सिपाही ने गोद में उठाया:चौका गांव में बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट हुई थी, जिसे घायल अवस्था में डायल 100 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया था. बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें थीं और उसकी हालत नाजुक थी. वहीं सिपाही रविशंकर परसारिया ने गाड़ी के पायलट अंकित खरे की मदद से तुरंत घायल को जिला अस्पताल लेकर गया. हालत गंभीर होने की वजह से सिपाही रविशंकर ने तुरंत बुजुर्ग महिला को गोद में उठाया और अस्पताल के इमर्जेंसी ओपीडी में लाया. बुजुर्ग महिला की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने भी तुरंत इलाज शुरू कर दिया.