मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर पुलिस का यह अभियान, बुजुर्गों के लिए बना वरदान - बड़ामलहरा एसडीओपी राजाराम साहू

छतरपुर पुलिस गरीबों और बुजुर्गों के लिए संकल्प अभियान चला रही है इसके अंतर्गत भनवां थाना प्रभारी ने घुवारा में संचालित मां भगवती वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को राशन, कपड़े दवाई जैसी सामग्री दे रही है.

Chhatarpur Police
छतरपुर पुलिस

By

Published : May 29, 2021, 10:20 AM IST

छतरपुर। जिला पुलिस ने बुजुर्गों के लिए संकल्प अभियान चलाया है, जिसमें बुजुर्गों की हर तरह मदद की जा रही है. इसी के चलते भगवां थाना की टीम ने घुवारा वृद्ध आश्रम में राशन सामग्री वितरित की. वृद्ध आश्रम में 1 क्विंटल गेंहू का आटा, 50 किलो चावल, 10 किलो दाल, शक्कर, कपड़ों के साथ सभी वृद्धजनों का हाल जाना और सभी से आशीर्वाद लिया, इसके पहले बीते सप्ताह में एसपी सचिन वर्मा और बड़ामलहरा एसडीओपी राजाराम साहू ने 60 असहाय परिवारों को राशन भेंट किया था.

छतरपुर पुलिस का संकल्प अभियान

संकल्प अभियान के तहत उप थाना प्रभारी ने गरीबों में बांटा राशन

टीआई के के खनेजा ने कहा है कोरोना महामारी का दौर चल रहा है हमारे पुलिस अधीक्षक महोदय की एक अनूठी पहल संकल्प अभियान के तहत जिले की पुलिस सेवा में खड़ी है वहीं गरीब असहाय लोग परेशानी से जूझ रहे है और ऐसे समय में हम सब को आगे आकर ऐसे लोगों की सेवा करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details