छतरपुर। जिले के नौगांव थानांतर्गत लुगासी चौकी पुलिस क्षेत्र में पिछले दिनों हुए एक युवक के साथ मारपीट एवं लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. लेकिन पुलिस ने शिकायत के बावजूद लूट का केस दर्ज नहीं किया. पीड़ित युवक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग को लेकर एसपी को आवेदन सौंपा है. युवक का आरोप है पुलिस ने लूट एवं मारपीट के मामले में लूट की धाराएं न लगाकर मामूली मारपीट की धारा में मामला पंजीबद्ध किया है, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं.
युवक से मारपीट लूट: लुगासी गांव के पीड़ित युवक विशाल लखेरे ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि वह चूड़ी मनिहारी का व्यवसाय करता है. 4 जून को ग्राम लुगासी में कॉवर वाले मंदिर पर यज्ञ भंडारा था. जहां पर उसने अपनी मनिहारी की दुकान लगायी गयी थी. वह रात्रि में लगभग 10 बजे दुकान बंद करके अपने घर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में नौगांव गढ़ीमलहरा रोड पर एक पेड़ के पास अज्ञात व्यक्ति ने उसका रास्ते रोक लिया. इसी दौरान उसके अन्य साथी भी वहां आ गए और युवक को अपशब्द बोलते हुए पैसों को मांग करने लगे. तभी विवाद बढ़ने पर धीरू यादव नें डंडा उठाकर प्रार्थी के मुंह पर मारा, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.