मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का कारनामा, शिकायत के बावजूद दर्ज नहीं किया लूट का केस, पीड़ित ने SP से लगाई न्याय की गुहार - appealed to chhatarpur SP for justice

छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ लूट और मारपीट का मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि इस मामले में पुलिस ने केवल मारपीट की मामूली धाराओं में केस दर्ज किया. पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

Chhatarpur police feat
लुगासी पुलिस चौकी का कारनामा

By

Published : Jun 12, 2023, 12:56 PM IST

छतरपुर। जिले के नौगांव थानांतर्गत लुगासी चौकी पुलिस क्षेत्र में पिछले दिनों हुए एक युवक के साथ मारपीट एवं लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. लेकिन पुलिस ने शिकायत के बावजूद लूट का केस दर्ज नहीं किया. पीड़ित युवक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग को लेकर एसपी को आवेदन सौंपा है. युवक का आरोप है पुलिस ने लूट एवं मारपीट के मामले में लूट की धाराएं न लगाकर मामूली मारपीट की धारा में मामला पंजीबद्ध किया है, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं.

लुगासी पुलिस चौकी का कारनामा

युवक से मारपीट लूट: लुगासी गांव के पीड़ित युवक विशाल लखेरे ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि वह चूड़ी मनिहारी का व्यवसाय करता है. 4 जून को ग्राम लुगासी में कॉवर वाले मंदिर पर यज्ञ भंडारा था. जहां पर उसने अपनी मनिहारी की दुकान लगायी गयी थी. वह रात्रि में लगभग 10 बजे दुकान बंद करके अपने घर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में नौगांव गढ़ीमलहरा रोड पर एक पेड़ के पास अज्ञात व्यक्ति ने उसका रास्ते रोक लिया. इसी दौरान उसके अन्य साथी भी वहां आ गए और युवक को अपशब्द बोलते हुए पैसों को मांग करने लगे. तभी विवाद बढ़ने पर धीरू यादव नें डंडा उठाकर प्रार्थी के मुंह पर मारा, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने किया मामूली धाराओं में केस दर्ज: आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए कट्टा अड़ाकर बिक्री के 4 हजार 3 सौ रुपये लूट लिए. घटना के बाद पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत लुगासी पुलिस से की तो पुलिस युवक को नौगांव थाना परिसर लेकर आई और रिपोर्ट दर्ज कर युवक का इलाज कराया. पुलिस ने मामले में मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज तो कर लिया जबकि कट्टा दिखाकर जान से मारने की कोशिश एवं लूट की धाराओं में केस दर्ज नहीं किया. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद है जिसके चलते पीड़ित का परिवार डरा एवं सहमा हुआ है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

लूट के आरोप गलत:उक्त मामले में लुगासी चौकी प्रभारी नरेंद्र शर्मा का कहना है कि लूट के आरोप गलत हैं, जब घटना हुई थी उस समय पीड़ित ने जो बात बताई उसी के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. वहीं नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम का कहना है कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है, पीड़ित ने जो बताया होगा उसी के आधार पर मामला दर्ज हुआ होगा. यदि उसने आवेदन दिया है तो मामले को दिखवा लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details