मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

7 साल पहले हाथों में हथकड़ी होने के बावजदू हुआ था फरार, पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार - chhatarpur police

पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सात साल पहले पुलिस की गिरफ्त से हथकड़ी के साथ फरार हो गया था. पढ़िए पूरी खबर...

Chhatarpur police arrested the accused who were absconding for seven years
सात साल से फरार चल रहे आरोपी को भगवॉं पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2020, 10:20 PM IST

छतरपुर। भगवां पुलिस ने सात साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सात साल पहले पुलिस की गिरफ्त से हड़कड़ी के साथ फरार हुआ था. जिसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना भगवं में अपराध क्रमांक 14/06 धारा 341,294 सहित अन्य धाराओं के तहत 26 नवंबर 2014 को सिमरिया निवासी हल्के उर्फ कैप्टन आदिवासी पर अपराध कायम करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद आरोपी चालाकी दिखाते हुए थाने से हथकड़ी सहित फरार हो गया था. जिस पर पुलिस ने आरोपी की तलाश की, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगा था.

सात साल से फरार चल रहे आरोपी को भगवॉं पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष आरोपी का फरार होने का लेख प्रस्तुत किया. जिस पर न्यायालय के द्वारा स्थाई वॉरन्ट जारी किया था. वहीं आरोपी की तलाश करने के बावजूद आरोपी नहीं मिला तो पुनः न्यायालय ने दिनांक 6 मार्च 2018 को दूसरा स्थायी वॉरन्ट जारी करते हुए पुलिस को आरोपी की धरपकड़ करने का निर्देश दिया था.

पुलिस लगातार सात वर्षों से आरोपी की खोजबीन रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए बाहरी इलाकों में घूमता रहा, लेकिन बर्तमान समय मे लॉकडाउन की स्थिति होने के कारण सभी प्रवासी अपने ग्रह निवास वापस आ गए हैं. तभी मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी आरपी चौधरी को जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी अपने घर पर है.

सूचना पर थाना प्रभारी भगवां ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक एंव एसडीओपी बड़ामलहरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवां आरपी चौधरी ने अपने बल के साथ आरोपी के गांव सिमरिया में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details